Pk shahi biography of abraham


पीके शाही फिर बिहार के महाधिवक्ता बने, नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे, ललित किशोर के इस्तीफे के बाद नियुक्ति

Hindi Newsबिहार न्यूज़Former Minister PK Shahi became the Advocate General of State got the responsibility for magnanimity second time replaced Lalit Kishore

एडवोकेट पीके शाही पहले भी बिहार के महाधिवक्ता रह चुके हैं। पी के शाही इससे पूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे। पीके शाही को नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा मंत्री बी बनाया गया।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाFri, 13 Jan 2023 10:42 PM

Share
Follow Us on

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही को राज्य राज्य ने नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। पीके शाही पूर्व महाधिवक्ता ललित किशोर का स्थान लेंगे। ललित किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उसके बाद नीतीश कुमार की  सरकार ने पीके शाही को एडवोकेट जनरल बनाया है। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एडवोकेट पीके शाही पहले भी बिहार के महाधिवक्ता रह चुके हैं। पी के शाही इससे पूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे। पीके शाही को नीतीश कुमार की सरकार में  शिक्षा मंत्री बी बनाया गया। मंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने फिर से पटना हाईकोर्ट में वकालत करने लगे। राज्य के बड़े अधिवक्ताओं में उनकी गिनती होती है। मंत्री और महाधिवक्ता के तौर पर उनका  कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। शायद यही वजह है कि उन्हें फइर से एडवोकेट जनरल बनाया गया है। अब वह ललित किशोर की जगह राज्य सरकार का कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत करने के लिए एडवोकेट जनरल के पद नियुक्त किया गया है।

इससे पहले बिहार के महाधिवक्ता रहे ललित किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्य सरकार को भेजा है। त्यागपत्र किस कारण से दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ललित किशोर पिछले करीब 17 वर्षों से पटना हाईकोर्ट में किसी न किसी रूप में सरकार का पक्ष रख रहे थे। पटना हाईकोर्ट में 21वें महाधिवक्ता के रूप में राज्य सरकार ने इनकी नियुक्ति 31 जुलाई 2017 में की थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें

Garota de ipanema lyrics lisa ono biography